कवि ग़ज़लकर ज़ुबैर खांन का जन्म 17/09/1995 उनका जन्म कृष्ण की नगरी मथुरा में हुआ था । पहले वो मथुरा में रहते हैं और आज कल आगरा मै रहते हैं। उनकी कवि, गज़ल की और शायरी की बात कहीं जाएं तो उनकी शायरी सीधा दिल पे जाके लगती हैं। वो ऐसे अंदाज़ में शायरी करते हैं। पता नहीं चलता कि वो लिख रहे हैं या कोई और उनके कवि गज़ल कार बनने के पीछे एक वजह हैं । जो कवि ज़ुबैर खांन अपनी शायरी में कुछ इस अंदाज़ में कहते हैं
शायरी – किया किसीने था अपनी ज़ुल्फ का ” ज़ुबैर” गुलफाम मुझे
और हम दीदार करते रहें और उसको हम लिखते रहें
वो अपनी कविता व ग़ज़ल online publish कराते रहते हैं और काई किताबों में अपनी रचना पब्लिश कराने को दे चुके हैं । और online कवि सम्मेलन में भी हिस्सा लेते हैं ” शायराना- ए-“कारवां online program में दो बार सम्मानित हों चुके हैं ।
Reviews
There are no reviews yet.